जिला जेल परिसर झाबुआ में बंदियों हेतु स्वास्थ्य शिविर परीक्षण आयोजित किया गया
झाबुआ – कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार जेल परिसर में जिला जेल अधीक्षक डीके पगारे की उपस्थिति में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम अतिथि डॉक्टर टीम में पीआरओ पवन कुमार जैन, डॉक्टर शिवंश गुप्ता, डॉक्टर पुनीत गहलोत डॉक्टर, नितिन डॉक्टर शुभम भाटिया, डॉक्टर प्रमोद, डॉक्टर सोहेब खान, डॉक्टर साक्षी डॉक्टर नूवा आदि का जिला जेल परिसर अधीक्षक श्री डीके पगारे, भारत सिंह मिट्ठू मेहरा, राजाराम सुश्री आरती वसुनिया एवं जेल परिसर स्टाफ ने पुष्प गुच्छ से सभी डॉक्टर का स्वागत किया।
इसके पश्चात स्वागत भाषण जिला जेल अधीक्षक श्री पगारे के द्वारा दिया गया पीआरओ पवन कुमार जैन ने इस शिविर के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सुविधा सेवा के बारे में उपस्थित बंदियो को अवगत कराया। विभिन्न विभाग के डॉक्टर के द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक मेडिसिन आदि दी गई साथ ही उपस्थित बंधिया को श्री अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर की टीम के द्वारा आवश्यक चेकअप के बाद उन्हें जिला जेल जिला चिकित्सा विभाग में जांच हेतु आवश्यक पड़ने पर जिला जेल के नियम अनुसार उन्हें इलाज हेतु सुविधा देने की बात कही। श्री अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस इन्दौर द्वारा जिला जेल से निरुद्ध 188 पुरुष 05 महिला कुल 193 बंदियों का उपचार किया गया और उन्हें आवश्यक ट्रीटमेंट दिया गया।
श्री जैन ने बताया कि वह यहां पर कैसे रोग मुक्त हो सकते हैं इस हेतु उन्होंने समय-समय पर जिला जेल परिसर में लगने वाले चेकअप सिविल कैंप आदि में अपनी चेकअप करवा कर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं ले सकते हैं और रोग मुक्त हो सकते हैं कार्यक्रम का संचालन डॉ अशोक बलसोरा ने किया एवं आभार जिला जेल अधीक्षक डी के पगारे के द्वारा व्यक्त किया गया और साथ ही अरविंदो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के ओनर का एवं उपस्थित सभी डॉक्टर टीम का धन्यवाद प्रेषित किया और साथ ही वरिष्ठ जेल अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया उनके कुशल मार्गदर्शन में झाबुआ के इस जिला जेल परिसर में स्वास्थ्य शिविर का लाभ इन बंदियों को मिल सका।