श्री राम मंदिर की प्रथम वार्षिक तिथि पर खाटू श्याम की विशाल भजन संध्या

चीनू देवाणा

मेघनगर – झाबुआ जिले के मेघनगर में श्री राम मंदिर की प्रथम वार्षिक तिथि के उपलक्ष्य में 11 जनवरी 2025 को स्थानीय आजाद चौक मेघनगर पर रात्रि 8 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें धार के भजन गायकों के साथ राजगढ़ की भजन गायिका अपने भजन प्रस्तुत करेंगे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मेघनगर ने सभी श्री राम भक्तों को इस पावन अवसर पर खाटू श्याम जी की भजन संध्या में आने का आग्रह किया है

Subscribe Button

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles