संदीप खत्री मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई मेघनगर के अध्यक्ष पद पर हुवे मनोनीत
चीनू देवाणा
मेघनगर – मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई झाबुआ के जिला अध्यक्ष श्री हरिश जी यादव के निर्देशानुसार जिला महासचिव दीपक जी नीमजा की अनुशंसा पर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश जी सिसोदिया एवं मेघनगर के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जी प्रजापति के मार्गदर्शन एवं जिला उपाध्यक्ष जिया उल हक कादरी की उपस्थिति में इकाई मेघनगर में नवीन कार्यकारिणी हेतु बैठक की गई जिसमें सर्वसहमति से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई मेघनगर के अध्यक्ष पद हेतु संदीप खत्री को मनोनीत किया गया एवं नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार मनीष जी नाहटा एवं जितेंद्र जी नागर को उपाध्यक्ष, चिमन जी देवाणा को सचिव, निमिष जी नाहटा कोषाध्यक्ष, जाकिर शेख मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया एवं विजय पाल सिंह, फारुख शैरानी, रहीम शैरानी, मुकेश जी सोलंकी, केनी भूरिया, अयान शेख को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया