फुटतालाब में हुआ श्रीमद भागवत कथा का ऐतिहासिक विश्राम….अंतिम दिन नही बची पंडाल में जगह….श्री जैन ने माना आभार….!!

चीनू देवाणा

मेघनगर – मेघनगर के पास मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल फुटतालाब में 6 अप्रैल से चल रही श्रीमद भागवत कथा का शनिवार को ऐतहासिक विश्राम हो गयाl मध्य प्रदेश में धार्मिक लोकतंत्र के रूप में स्थापित हो रहे इस आयोजन में भव्य व्यवस्थाओं की सर्वत्र सराहना की जा रही है l आयोजन के अंतिम दिन आस्थाओं का चरम और लोगों की भीड मिनी कुंभ जैसी दिखाई दी व्यास पीठ से मध्य प्रदेश के समाजसेवी श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और परिवार की प्रशंसा करते हुए देवी चित्रलेखा जी ने कहा कि ऐसा देखना दुर्लभ है कि कोई व्यक्ति इतना बडा आयोजन बिना किसी अहंकार के करवाता है और पंडाल में सबसे पीछे बैठकर साधारण व्यक्ति की तरह कथा श्रवण करता है l

उन्होंने इस अवसर पर 12 साल पहले जब मेघनगर आई थी वह संस्मरण सुनाते हुए उस समय के भावनात्मक क्षणों को भी याद किया श्रीमद् भागवत कथा करते हुए देवी चित्रलेखा जी ने पूरी भागवत कथा में जहाँ लोगों को भावनात्मक रूप से भगवान श्री कृष्ण से जोड़ा वही श्रीमद् भागवत कथा के भावनात्मक किस्सों के माध्यम से लोगों का जीवन सकारात्मक हो इस पर विशेष जोर दिया उन्होंने सनातन संस्कृति को आगे ले जाने के लिए युवाओं से अनुरोध किया साथ ही सनातन धर्म दुनिया में सबसे बड़ा धर्म है इस पर भी कई सारे उदाहरण के माध्यम से अपने उद्बोधन और संदेश दिए l

कार्यक्रम मैं विशेष रूप से उनके साथ पहुँचे उनके माता-पिता का सम्मान भी श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन श्रीमती सीमा सुरेश जैन जैकी जैन पूजा जैन अंकित जैन जूही जैन हितेश चोरडिया अर्चित जैन बिन्नी जैन और हार्दिक कोठारी ने किया l श्री जैन और परिवार के साथ टाट वाले बाबा मंदिर के में दिलीप दास जी महाराज ने उनके साथ आए कलाकारों का सम्मान भी किया साथ ही उनसे आगे भी फुटतालाब पर विशेष रूप से आने का अनुरोध किया l कार्यक्रम में मेघनगर एसडीएम श्रीमती रितिका पाटीदार , तहसीलदार नायाब तहसीलदार ने भी अपनी उपस्थिति दी l

प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री महेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर को इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया था यहां हुई देवी चित्रलेखा जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा को सुनने और प्रतिदिन हुई महाआरती में जिले नगर और प्रदेश के अलग-अलग अंचलों के साथ गुजरात और राजस्थान के भी हजारों लोग पहुचे उन्होंने व्यास पीठ से कथा श्रवण करने आये सभी श्रद्धालुओं का विनम्र आभार भी व्यक्त किया

अंतिम दिन शाम को हुए आयोजन में हँसराज रघुवंशी ने भगवान शिव के भजनो की प्रस्तुतियाँ दी l प्रस्तुतियों को सुनने के लिए नगर जिले के साथ आसपास के राज्यों के भी लोग पहुचे l इस अवसर पर उन्होंने मेरा भोला है भंडारी के साथ शिव समा रहे हैं मुझ में और शून्य हो रहा हूँ मैं के साथ अयोध्या में राम आए हैं जैसे भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया l स्वागत श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन और जैकी जैन के साथ श्री रामदास जी त्यागी टाट वाले बाबा और मंदिर के महंत दिलीप दास जी महाराज ने किया l आयोजन में प्रदेश के यशस्वी समाजसेवी ब्रजेन्द्र चुन्नू शर्मा भाजपा के शैलेश दुबे कल्याण डामोर ने भी सहभागीता की l शाम कार्यक्रम में थांदला एसडीएम तरुण जैन भी परिवार के साथ पहुँचे

आयोजन को सफल बनाने के लिएँ कार्यक्रम में आए सभी श्रद्धालुओं का पप्पू भैया मित्र मंडल के सदस्य श्री हरिराम गिरधानी दिनेश बैरागी आनंदीलाल पडियार देवेंद्र जैन नाना और विकास बाफना ने भी आभार व्यक्त किया l पूरे कार्यक्रम में अलग अलग व्यवस्था में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का भी श्री जैन ने सम्मान किया l वही आयोजन को जन जन तक पहुँचाने के लिए पत्रकार साथियों का भी आभार व्यक्त किया l

 

Subscribe Button

जवाब जरूर दे 

आप अपने शहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles