नगर के इस वार्ड में हुआ ई केवाईसी कैंप का आयोजन

चीनू देवाणा

मेघनगर – नगर परिषद मेघनगर जिला झाबुआ द्वारा वार्ड क्रमांक 08 में समग्र आधार ई केवाईसी कैंप का आयोजन पार्षद अजय डामोर डामोर की उपस्थित में करवाया गया। जहां पर पार्षद महोदय ,द्वारा शासन की योजना का लाभ हर वार्डवासी तक पहुंच सके, इसलिए डोर टू डोर जाकर समग्र आधार ई केवाईसी करवाई गई। झाबुआ जिला कलेक्टर महोदया, श्रीमती नेहा मीना जी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्रीमती रितिका पाटीदार के निर्देशन में शासन की योजना का लाभ अधिक से अधिक आम जन तक पहुंचाने के लिए के समग्र आईडी आधार ई केवाईसी करवाया जाना अनिवार्य किया गया तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राहुल सिंह वर्मा जी द्वारा बताया गया कि नगर परिषद के समस्त वार्डो में वार्ड वार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 10/07/ 2025 से 25/07/2025 तक विशेष ई केवाईसी अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें (1) नगर परिषद अंतर्गत दूरस्थ वार्ड वाले क्षेत्र में अभियान का क्रियान्वयन सेवा प्रदाता एजेंसीयों जैसे (एमपी ऑनलाइन, सीएससी, एल एस के) वार्ड प्रभारी के माध्यम से भी किया जाना है। (2) ई केवाईसी की प्रक्रिया नागरिकों के लिए निशुल्क एवं इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नागरिकों द्वारा देय नहीं है ।(3) नागरिकों को ईकेवाईसी एजेंसी के केंद्र पर उनके बायोमेट्रिक,आई आर एस अथवा ओटीपी के माध्यम से आधार आईडी विवरण अनुसार किया जाता है। नगर परिषद के समस्त वार्डो में समग्र पोर्टल से नागरिकों के समग्र आई डी का आधार के साथ शत प्रतिशत ई केवाईसी पूर्ण करने के उद्देश्य को पूरा करने हेतु वार्ड प्रभारियों द्वारा डोर टू डोर सर्व कर ई केवाईसी का कार्य किया जा रहा।एवं साथ ही शासन द्वारा अधिक से अधिक संख्या में लोगों की समग्र ई केवाईसी करवा कर सत प्रतिशत योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाए जाना है।अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नगर परिषद द्वारा डोर टू डोर कचरा वाहन में भी मुनादी के माध्यम से किया जा रहा है।उक्त कैंप के दौरान वार्ड नंबर 08 पार्षद श्री अजय डामोर, ,एवं सुनील निनामा, राकेश डामोर,एवं विक्रम सोलंकी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुश्री सायरा बानो उपस्थित रहे

 

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें                जेके न्यूज एटीन डेस्क                                      मो.- 9755794159

Subscribe Button

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles