हरियाली यात्रा का शुभारंभ

रामा – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड रामा जिला झाबुआ सेक्टर रामा कालीदेवी के ग्राम राछवा में नवांकुर सखी कलश यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हरियाली अमावस्या पर महिलाओं ,द्वारा हनुमान मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी सखी द्वारा घर से लाए कलश में जल लेकर ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में पर्यावरण संरक्षण के नारे,एवं भजन बोलते हुए यात्रा निकाली गई। ग्राम भ्रमण करते हुए यात्रा पुनः हनुमान मंदिर पर पहुंचकर, भोलेनाथ शिवलिंक पर कलश द्वारा जलाभिषेक किया गया। मंदिर प्रांगण में ही सभी माता बहिनों एवं स्थानीय ग्रामीणों को ब्लॉक समन्वयक श्री तेजसिंह देव द्वारा , नवांकुर सखी योजना की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। प्रदेश सरकार द्वारा सभी 313 विकासखंड में हरियाली अमावस्या पर इस सखी योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। यह विकासखंड के सभी 5 सेक्टरों में कलश यात्रा के माध्यम जन जन तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने एवं जागरूकता लाने हेतु निकली जायेगी। जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक श्री प्रेम सिंह चौहान द्वारा सभी सखी बहनों को बीज रोपित थैलियां का वितरण किया गया। एवं इसे संरक्षित रखने आह्वान किया गया। आप अपने परिवार में जन्मदिन, विवाह, एवं अन्य कार्यक्रमों में पौधा रोपण का कार्य करे। आने वाली पीढ़ी के लिए हमें पर्यावरण को सहज के रखना होगा। एक पेड़ मां के अभियान अंतर्गत माता बहनों के साथ पौधा रोपण भी किया गया।
इस अवसर पर नवांकुर संस्था प्रमुख श्री राजेश सोयडा,परामर्श दाता श्रीमती सोनम बामनिया,प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष,दुलेसिंह भूरिया, कुँवरसिंह भूरिया, मोहन भूरिया, शिक्षक,सी एम् सी एल डी पी छात्र छात्राओं एवं स्थानीय ग्रामीण , सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद नवांकुर सखी बहने उपस्थित हुई ।

Subscribe Button

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles