
जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न — विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा
चीनू देवाणा
मेघनगर – जनपद पंचायत कार्यालय में दिनांक 06 अगस्त 2025 को जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुकेश मुनिया ने की। इस बैठक में नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रज्ञा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री वीर सिंह भूरिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने ग्राम पंचायतों के विकास एवं निर्माण कार्यों, विद्युत लाइन विस्तार और ट्रांसफार्मर स्थापना के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं एवं आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए।
बैठक में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला गौरसिंह भूरिया, खंड पंचायत अधिकारी श्री महेन्द्र भाबर, लेखापाल श्री हरी झाड़, श्री कमल सिंह नायक, समस्त जनपद सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। साथ ही आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले झंडावंदन कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और विकास कार्यों को गति देने हेतु सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए।