
फूटतालाब में नवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
चीनू देवाणा
मेघनगर – नगर के पास स्थित ग्राम फूटतालाब के प्राचीन वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर में विगत 14 वर्षों से नवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन होता आ रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष होने वाले महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मंदिर के महंत दिलीप दास की उपस्थिति रही, जबकि मंदिर के संरक्षक एवं समाजसेवी सुरेश चंद पूरणमल जैन, पप्पू भैया, राजेश एवं रिंकू जैन के सानिध्य में आयोजन की रूपरेखा तय की गई। इस दौरान मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान से आए गरबा ग्रुप, आर्केस्ट्रा ग्रुप, नाट्य मंडलियों, टेंट एवं विद्युत सज्जा, मंच सज्जा और गायक कलाकारों का चयन किया गया।
निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 22 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर (दशहरा) तक भव्य आयोजन किए जाएंगे।
बैठक में समिति के सदस्य अंतु जैन, हरिराम गिरधानी, आनंदीलाल पडियार, सुभाष गहलोत, दिनेश बैरागी, कनुका, सुनील, राजु गोयल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।