सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में शिक्षक दिवस एवं आचार्य सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न

चीनू देवाणा

मेघनगर- सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में शिक्षक दिवस एवं आचार्य सम्मान कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धार विभाग के विभाग समन्वयक श्री अम्बिका दत्त कुंडल, समाजसेविका एवं रोटरी क्लब अपना की सचिव श्रीमती चन्दन बाला शर्मा रहे।

अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की दीदी शिवानी राठौर, रेखा पडियार, प्रियंका जाटव, तथा राकेश शर्मा, शशांक बामनिया, हिना नायक, नैना शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संतोष भुरिया ने किया।

इस अवसर पर कुल 34 आचार्य परिवार एवं सेवक-सेविकाओं का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। विभाग समन्वयक श्री कुंडल ने अपने संबोधन में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले गुरुकुल परंपरा में शिक्षा दी जाती थी और आज शिशु मंदिर के आचार्य परिवार द्वारा पढ़ाए गए भैया-बहन समाज में डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक आदि बनकर नाम रोशन कर रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनराज काग ने व्यक्त किया।

Subscribe Button

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles