
प्रकाश प्रजापत को “नेशन बिल्डर अवॉर्ड” मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मेघनगर ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
चीनू देवाणा
मेघनगर – नगर का नाम एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मेघनगर के प्रकाश प्रजापत को इंदौर में आयोजित दैनिक विनय उजाला के भव्य समारोह में प्रतिष्ठित “नेशन बिल्डर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल तथा सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जया प्रदा द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं जया प्रदा जैसी विशिष्ट हस्तियों के हाथों सम्मान प्राप्त होना मेघनगर नगर के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।
श्री प्रजापत को यह उपलब्धि मिलने पर पत्रकार संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में उल्लास का माहौल है।
संघ के अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा – “यह सम्मान केवल प्रकाश प्रजापत जी का ही नहीं, बल्कि पूरे मेघनगर नगर और पत्रकारिता जगत की प्रतिष्ठा का प्रतीक है।”
नगरवासियों व पत्रकार साथियों ने भी श्री प्रजापत को बधाइयाँ प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मेघनगर के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल को मेघनगर की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने हेतु एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर संघ के झाबुआ जिला उपाध्यक्ष जिया-उल-हक़ कादरी, मेघनगर अध्यक्ष संदीप खत्री, महासचिव मुकेश सोलंकी एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र नागर उपस्थित रहे।