
सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लहराया परचम
चीनू देवाणा
मेघनगर – सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर के भैया-बहनों ने विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर धार में किया गया था, जिसमें मेघनगर से कुल 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इनमें से 13 प्रतिभागियों ने ऊँची कूद, लंबी कूद, दौड़ एवं रिले दौड़ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। अब ये विजेता भैया-बहन प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मंदसौर में भाग लेंगे।
विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं। प्रधानाचार्य धनराज काग ने भैया-बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विद्यालय की शारीरिक शिक्षा प्रमुख श्रीमती रानु भुरिया, राकेश शर्मा एवं दीपिका सोलंकी के मार्गदर्शन और सहयोग की सराहना की।
सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे वे प्रांत से लेकर क्षेत्र स्तर तक विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।