
प्रांतीय संस्कृति महोत्सव उज्जैन में संपन्न — मेघनगर विद्यालय की छात्रा रुही देवाणा ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
उज्जैन – विद्या भारती मालवा के तत्वावधान में आयोजित प्रांतीय संस्कृति महोत्सव एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, ऋषिनगर उज्जैन में बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस महोत्सव में मालवा प्रांत के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी क्रम में झाबुआ जिले के सरस्वती शिशु मंदिर, मेघनगर की छात्रा बहिन रुही देवाणा ने अपने उत्कृष्ट शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया और प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय, नगर एवं जिले का गौरव बढ़ाया। रुही के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की सभी ने सराहना की। विद्यालय परिवार में इस उपलब्धि पर खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनराज काग एवं समस्त आचार्य परिवार ने बहिन रुही देवाणा को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि सम्पूर्ण मेघनगर क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। रुही देवाणा अब मालवा प्रांत की ओर से क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता, जो देवास में आयोजित होगी, उसमें सहभागी बनेंगी। जिले से लेकर प्रांतीय स्तर तक लगातार विजेता रही रुही अब क्षेत्रीय स्तर पर भी अपने प्रदर्शन से झाबुआ जिले का नाम उज्जवल करेंगी — ऐसी सभी ने आशा व्यक्त की है। विद्यालय परिवार, अभिभावक एवं नगरवासी बहिन रुही को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दे रहे हैं। जेके न्यूज एटीन परिवार की और से बहिन रुही देवाणा को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं