मेघनगर में स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई अजमीढ़ जयंती, संगठन में हुआ विस्तार — अनिल राजेंद्र सोनी बने सचिव

चीनू देवाणा 

मेघनगर – स्वर्णकार समाज मेघनगर द्वारा समाज के पितृदेव आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी महाराज की जयंती बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। नगर के शंकर मंदिर परिसर में बुधवार शाम 5 बजे आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत अजमीढ़ जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठजन राजेंद्र दाडमचंद्र सोनी, अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनी, उपाध्यक्ष निलेश मुरलीधर सोनी, सचिव अनिल राजेंद्र सोनी तथा कोषाध्यक्ष सुशील मोहनलाल सोनी ने किया। इस अवसर पर समाज में संगठनात्मक विस्तार भी किया गया, जिसमें अनिल राजेंद्र सोनी को सर्वसम्मति से नया सचिव चुना गया।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने समाज के वरिष्ठों एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान कर आयोजन को गरिमा प्रदान की। पितृदेव महाराजा अजमीढ़ जी के जयकारों से संपूर्ण मंदिर परिसर गूंज उठा।

अंत में सामूहिक आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और प्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन तुषार सोनी ने किया तथा आभार अनिल राजेंद्र सोनी ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर समाज के सदस्य मनीष मुरलीधर, देवकीनंदन, अलकेश, कमलेश, प्रफुल, भवानी, अश्विन, कौशल मोहनलाल, राम, श्याम, तुषार, प्रतीक, अर्पित, मनीष संतोष, निखिल, प्रीतम, हार्दिक, कुश, कपिल, लोकेश, लक्की तथा कन्हैयालाल सोनी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष समाजजन उपस्थित रहे।

Subscribe Button

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles