
रामा में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम सत्र 2025–26 का शुभारंभ
रामा (झाबुआ)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला झाबुआ के विकासखंड रामा अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा (कालीदेवी) में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम सत्र 2025–26 का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के. एल. परमार रहे। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्रीमती शारदा रावत, श्री डी. चौहान एवं संस्था प्रभारी राजेश सोयडा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर सत्र का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि श्री परमार ने अपने संबोधन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन व विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे और उन्होंने “एकात्म मानववाद” जैसी विचारधारा के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक समरसता की दिशा दी। उन्होंने बताया कि दीनदयाल जी राजनीति के साथ-साथ साहित्य क्षेत्र में भी सक्रिय रहे और हिंदी व अंग्रेजी में अनेक रचनाएँ लिखीं।
प्रभारी प्राचार्य श्रीमती शारदा रावत ने अपने उद्बोधन में स्वदेशी, स्वाभिमान और आत्मनिर्भर भारत की भावना को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्थानीय संसाधनों जैसे गोबर और मिट्टी से दीपक एवं मूर्तियाँ बनाने जैसी गतिविधियों के माध्यम से स्वदेशी का भाव जन-जन तक पहुँचाने की प्रेरणा दी।
श्री डी. चौहान ने विद्यार्थियों को नव सत्र की शुभकामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता रत्नेश डोडियार ने किया तथा आभार प्रदर्शन ब्लॉक समन्वयक श्री तेजसिंह देव द्वारा किया गया।