आय से अधिक संपत्ति अर्जित मामले में लोकायुक्त कार्यवाही

पीथमपुर – पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर इंदौर श्री राजेश सहाय पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर के निर्देशन में लोकायुक्त इकाई द्वारा कार्यवाही जारी है

आरोपी – कनीराम मंडलोई पिता स्व. श्री मेहताब सिंग मंडलोई, प्रबंधक, आदिम जाति मर्यादित सहकारी शाख संस्था छोटी जामनीया तहसील पीथमपुर जिला धार एवं अन्य

विवरण- आरोपी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत का सत्यापन किया गया शिकायत सत्यापन उपरांत कनीराम मंडलोई एवं उसके भाई हेम सिंह करण सिंह दिनेश सिंह द्वारा चल अचल संपत्ति पर 56002400/ ₹ का व्यय किया गया है आरोपीगण द्वारा अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से 30280000/₹ की आय प्राप्त की गई जो आय से अधिक होकर व्यय किया जाना पाया गया आय से अधिक संपत्ति का प्रतिशत 84.95 है आरोपी एवं उसके भाइयों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त कर कनीराम मंडलोई के निवास स्थान ग्राम जमनिया ज़िला धार पर डी एस पी अनिरुद्ध वाधिया इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की टीम द्वारा , हेम सिंह के मकान न 111/1 अलंकार पैलेस इंदौर पर डी एस पी आर डी मिश्रा, इंस्पेक्टर राजेश ओहरिया की टीम द्वारा , डी एस पी दिनेशचन्द्र पटेल इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर की टीम द्वारा छोटा जमनीया ज़िला धार के फ़ार्म हाउस पर , डी एस पी प्रवीण बघेल द्वारा मकान न 44 , श्री कृषण कॉलोनी ज़िला धार पर तथा भांजे करन के निवास स्थान अमूल अजमेरा , सदर बाजार मानपुर पर इंस्पेक्टर राहुल गजभिये द्वारा तलाशी कारवाही की जा जारी है

Subscribe Button

जवाब जरूर दे 

आप अपने शहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles