बैठक महज औपचारिकता अपनी ही पीठ खुद थपथपाते बीएमओ

चीनू देवाणा

मेघनगर – रोगी कल्याण समिति की बैठक स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संपन्न हुई जिसमें विधायक वीर सिंह भूरिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुणिया, अनुविभागिय अधिकारी श्रीमती रितिका पाटीदार, सीएमएचओ डॉ बघेल, बीएमओ डॉ. नायक, रोगी कल्याण समिति प्रभारी दीपक परमार सहित स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारिगण उपस्थित रहे। आश्चर्य की बात है की रोगी कल्याण समिति के पास में रोगीयो कल्याण को लेकर कोई नया मुद्दा नहीं दिखा, आपको बता दे कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी बैठक में स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री वॉल रिपेयरिंग, सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाना, लेबर रूम स्थान परिवर्तन, बिजली कार्य हैंडपंप में मोटर लगाना जैसे घिसे पिटे मुद्दों पर चर्चा की गई। इस तरह घिसे पिटे मुद्दों पर चर्चा करने से स्पष्ट है कि बैठक मात्र औपचारिकता रह गई है जबकि स्वास्थ्य केंद्र में नई एक्स-रे मशीन आए महीनो हो गए लेकिन आज तक वह मशीन चालू नहीं हो सकी यदि समिति वास्तव में रोगीयों का कल्याण चाहती है तो शीघ्र मशीन को चालू करने पर क्यों चर्चा नहीं की गई, जन चर्चा तो यह भी है की बीएमओ बाहर की दवाईयों की पर्चियां मरीजों को देकर अपने रिश्तेदारों के मेडिकल व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने में भी कसर नहीं छोड़ रहे साथ ही क्षेत्र में कई सारे झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा भी रोगियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उन पर बीएमओ द्वारा कार्रवाई करने पर क्यों जोर नहीं दिया गया जबकि सीएमएचओ के संज्ञान में यह मामला कई बार लाया गया है, कोरोना पुनः अपने पैर पसार रहा है लेकिन इसे लेकर भी समिति में कोई गंभीरता नहीं दिखाई दी। चर्चा इस बात की भी है कि चुनिंदा पत्रकारों को बैठक संबंधी जानकारी देकर बीएमओ अपने कार्य की इतिश्री कर अपनी पीठ खुद थपथपा लेते है कहीं ऐसा तो नहीं की नगर की जनता से कुछ छुपाने का प्रयास किया जा रहा है? बैठक से पूर्व एक सकारात्मक बात जरूर देखने को मिली सीएमएचओ डॉक्टर बघेल अपने साथ दो अन्य अधिकारियों को स्वयं के वाहन में लेकर आए जिससे शासन के वाहन खर्चे में कुछ बचत अवश्य हुई होगी।

Subscribe Button

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles