
लोकरंग द्वारा निशुल्क गरबा रास कार्यशाला आयोजित
ब्यूरो रिपोर्ट
झाबुआ – सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था लोकरंग के तत्वावधान में नगर में निशुल्क गरबा रास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का शुभारंभ 10 सितम्बर को हुआ था तथा इसका समापन 21 सितम्बर को किया जाएगा।
12 दिवसीय इस कार्यशाला में अब तक 70 से अधिक बालक-बालिकाओं ने सहभागिता की है। कार्यशाला प्रतिदिन दो चरणों में आयोजित की जा रही है, जिसका समय सायं 5 से 6 बजे तथा रात्रि 7 से 8 बजे तक निर्धारित है।
लोकरंग संस्था के नृत्य प्रशिक्षक एवं कोरियोग्राफर आशीष पांडे सभी प्रतिभागियों को गुजराती गरबा नृत्य की बारीकियां नि:शुल्क सिखा रहे हैं। आशीष पांडे ने बताया कि प्रशिक्षुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और सभी प्रतिभागी गरबा सीखने के साथ-साथ उसकी शैली एवं आनंद का अनुभव भी कर रहे हैं।