प्रसिद्ध धार्मिक धाम श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटिर हनुमान मंदिर फुट तालाब में शारदेय नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर

चीनू देवाणा

मेघनगर – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदेय नवरात्रि महापर्व श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटिर हनुमान मंदिर, फुट तालाब परिसर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

गरबा पांडाल में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन पप्पू भैया ने बताया कि इस बार पिछले वर्षों से भी अधिक आकर्षक और नवीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुजरात के महानगरों से ख्याति प्राप्त गरबा गायक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, जो अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से मां दुर्गा की आराधना करेंगे।

नवरात्रि के नौ दिनों में प्रतिदिन अलग-अलग और भव्य नजारे देखने को मिलेंगे। श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटिर हनुमान मंदिर फुट तालाब का गरबा महोत्सव वर्षों से देश-विदेश तक प्रसिद्ध रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु गरबा खेलने और दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।

समिति के वरिष्ठ सदस्यों में पप्पू भैया के साथ राजेश जैन रिंकू भैया, जैकी जैन, दिनेश बैरागी, हरिराम गिरधाणी, आनंदीलाल पडियार, सुभाष गेहलोत और विकास बाफना शामिल हैं। आयोजन को देश-विदेश में पहचान दिलाने में मीडिया कर्मियों का भी सराहनीय सहयोग उल्लेखनीय है।

Subscribe Button

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles