
सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में दीपावली मिलन समारोह संपन्न
चीनू देवाणा
मेघनगर — सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी श्री बरखड़े तथा विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य श्रीमती निर्मला पंचाल उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी श्री बरखड़े ने उपस्थित दीदी-आचार्यों को साइबर सेल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि “शिशु मंदिरों से सदैव संस्कारी और प्रतिभावान विद्यार्थी निकलते हैं, यहाँ आकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई।”
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपिका सोलंकी ने किया, जबकि स्वागत विद्यालय की तीनों पाली प्रमुख—उषा काग, रश्मि शर्मा और रिंकु पंड्या—द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य श्री धनराज काग ने कराया तथा आभार प्रदर्शन आचार्य श्री राकेश शर्मा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय की सभी दीदी-आचार्य, सेवक-सेविकाओं एवं चालक का सम्मान भी किया गया। समारोह के अंत में अतिथियों एवं स्टाफ ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।