नगर में जल संरक्षण जागरूकता अभियान मनाया गया

(अर्जुन डामोर)

मेघनगर – दिनांक 17/01/2025 झाबुआ जिला कलेक्टर महोदया, श्रीमती नेहा मीना जी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री मुकेश सोनी , के निर्देशन के परिपालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा जी की उपस्थित में विगत वर्षों की भ्रांति इस वर्ष भी दिनांक 14 जनवरी 2025 से दिनांक 28 जनवरी 2025 के मध्य आनंद उत्सव मनाया जाने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुवे थे

जिसमें नगर परिषद मेघनगर अंतर्गत दशहरा मैदान पर निम्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसमें पी टी आई जोसफ मावी एवं तेजिया डामोर द्वारा एक टांग रेस,चेयर रेस थैला रेस,चम्मच(नींबू) रेस ,रस्सा कसी रेस,उम्र 10 से 20 वर्ग एवं उम्र 20 से 50 वर्ग से ऊपर तक के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करा ई गई। उक्त आनंद उत्सव में शहर के बालक बुनियादी स्कूल ,कन्या बुनियादी स्कूल,पीएम श्री कन्या परिसर एवं सीएम राइज बालक मेघनगर के छात्र छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया ।तथा जल संरक्षण अभियान अंतर्गत पीएम श्री कन्या परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

एवं विजेताओं को आनंद उत्सव के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।कार्यक्रम के अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया एवं लोगों से अपील भी की गई कि वे शासन द्वारा चलाए जा रहे आनंद उत्सव में प्रतिभागी बने . उक्त कार्यक्रम के दौरान एस.आई. रावत,एवं स्टोर कीपर सुनील डामोर , दरोगा,माधव सिंह हिरका,जमादार अनिल डामोर ,महेश बसौड एवं नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु गण भी उपस्थित रहे।

Subscribe Button

जवाब जरूर दे 

आप अपने शहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles