
सर्प के काटने से मृत्यु होने पर चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
चीनू देवाणा
मेघनगर – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री मुकेश सोनी द्वारा आर्थिक सहायता हेतु आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत ग्राम हात्यादेली तहसील मेघनगर निवासी प्रदीप पिता मांगु डामोर की 13 अप्रैल 2024 को सर्प काटने से मृत्यु हो गई थी । मृतक प्रदीप पिता मांगु डामोर की सर्प के काटने के कारण मृत्यु हो जाने पर मृतक के वैध वारिसान उसके पिता मांगु पिता वाहडीया डामोर निवासी ग्राम हात्यादेली तहसील मेघनगर की राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) की कण्डिका पाँच बिंदु क्रमांक 2–“क” के प्रावधानों के तहत् 4,00,000 (चार लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। स्वीकृत राशि मृतक के वारिसान के बैंक खाते में मुल बैंक पासबुक से मिलान कर तत्काल वितरण किए जाने हेतु आदेश दिया गया।